Advertisement
लापुंग में दो जेसीबी फूंकी, उग्रवादियों पर संदेह
लापुंग/रांची : लापुंग थाना क्षेत्र के ककरिया चापा टोली में दो जेसीबी मशीन को हथियार से लैस लोगों ने आग के हवाले कर दिया. दोनों जेसीबी मशीन एक निजी कंपनी का केबल बिछाने के लिए ककरिया-कर्रा पथ में गड्ढा खोदने के काम में लगी थी. ड्राइवर जेसीबी मशीन को खड़ा कर कंडरकेल बाजार में घूम […]
लापुंग/रांची : लापुंग थाना क्षेत्र के ककरिया चापा टोली में दो जेसीबी मशीन को हथियार से लैस लोगों ने आग के हवाले कर दिया. दोनों जेसीबी मशीन एक निजी कंपनी का केबल बिछाने के लिए ककरिया-कर्रा पथ में गड्ढा खोदने के काम में लगी थी. ड्राइवर जेसीबी मशीन को खड़ा कर कंडरकेल बाजार में घूम रहे थे. इसी दौरान शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे हथियार से लैस लोग वहां पहुंचे और व जेसीबी मशीन में आग लगा दी.
घटना की जानकारी मिलते ही लापुंग थाना प्रभारी विकास कुमार व ककरिया पिकेट प्रभारी जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मशीन में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. हालांकि तब तक दोनों मशीन पूरी तरह जल चुकी थी.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि लेवी नहीं देने पर दहशत फैलाने के लिए पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि इलाका पूर्व से पीएलएफआइ उग्रवादियों के प्रभाव में रहा है और हाल के दिनों में पीएलएफआइ उग्रवादियों की सक्रियता की भी बात सामने आयी है. घटना को अंजाम देने पहुंचे हथियार से लैस लोगों की संख्या 10-12 बतायी जा रही थी.
मशीन में आग लगाने के बाद कंडरकेल बाजार में भगदड़ मच गयी. तुरंत ही बाजार खाली हो गया. घटना के बाद इस वारदात को अंजाम देने में शामिल लोगों की तलाश में पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. पुलिस ने घटना में पीएलएफआइ उग्रवादियों की संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement