Advertisement
महिला से घर में घुस कर की छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज
रांची : अरगोड़ा थाना में एक महिला की शिकायत पर मनीष उरांव के खिलाफ छेड़खानी के आरोप में केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार महिला अरगोड़ा थाना क्षेत्र के बली बगीचा की रहनेवाली है. आरोपी मनीष उरांव महिला के घर आया और अपने दोस्त अजय और चंदा के बारे में पूछने लगा. इसी […]
रांची : अरगोड़ा थाना में एक महिला की शिकायत पर मनीष उरांव के खिलाफ छेड़खानी के आरोप में केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार महिला अरगोड़ा थाना क्षेत्र के बली बगीचा की रहनेवाली है. आरोपी मनीष उरांव महिला के घर आया और अपने दोस्त अजय और चंदा के बारे में पूछने लगा.
इसी दौरान मनीष महिला के कमरे में चला गया और उसे पकड़ लिया. आरोपी महिला से कहने लगा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं. जब महिला ने मनीष से कहा कि वह घटना की जानकारी पुलिस को दे देगी, तब आरोपी कहने लगा कि मुझे जेल भेज दो. तब महिला ने मनीष से कहा कि गलत करने पर मैं अपने पति अजय और उसके दोस्त को जेल भेज चुकी हूं. अगर तुमने भी गलत किया, तो तुम्हें भी नहीं छोड़ूंगी.
पुलिस के अनुसार उपरोक्त महिला मनीष उरांव के घर में किराये में रहती है. वह काफी समय से घर का किराया नहीं दे रही है. जब उससे किराये की मांग की जाती है, तो वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है.
इस बाबत मनीष उरांव ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. मनीष के अनुसार वह काफी लंबे समय से घर में रह रही है और किराया भी नहीं देती है. इधर, पुलिस के अनुसार महिला पूर्व में अपने पति को जेल भिजवा चुकी है. वर्तमान में उसके पति को कोर्ट से जमानत मिल गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement