रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा वर्ष 2015 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है. वर्ष 2015 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी 2015 से शुरू होगी. मैट्रिक की परीक्षा दो मार्च 2015 और इंटर की परीक्षा 11 मार्च 2015 तक चलेगी.
मैट्रिक का रिजल्ट नौ मई 2015 और इंटर (आइए, आइएससी व आइकॉम) का रिजल्ट 30 मई 2015 को जारी कर दिया जायेगा. वर्ष 2014 की मैट्रिक संपूरक परीक्षा 28 जुलाई 2014 से शुरू होगी. इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया दो जून 2014 से शुरू हो जायेगी.
इसी प्रकार इंटर संपूरक परीक्षा 25 जुलाई 2014 से शुरू होगी. इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 16 जून 2014 से आरंभ हो जायेगी. मैट्रिक परीक्षा 2015 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अगस्त 2014 से शुरू कर दी जायेगी. मध्यमा परीक्षा 2015 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया छह अगस्त 2014 व मदरसा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 जून 2014 से शुरू कर दी जायेगी. इंटर परीक्षा 2015 के लिए रजिस्ट्रेशन स्लिप का वितरण 20 अगस्त 2014 से शुरू किया जायेगा.