जैंतगढ़ : मुंडूई पंचायत के कांदर कोड़ा गांव निवासी मीतू सरदार जहरीले सांपों के खून पीने का आदि है. गुरुवार को मुंडूई साप्ताहिक हाट के समीप गांव वालों ने एक पेड़ पर छह फीट का एक धमना सांप देखा और मीतू सरदार को बुला लाये. मित्तू किसी तरह उसके सर को पकड़ने में कामयाब रहा.
उसके बाद उसने सांप के गर्दन से लेकर पूंछ तक सारे चमड़ी छील डाली. जिसके बाद उसने सांप के शरीर से निकलने वाले खून को बड़े चाव से चूस चूस कर पी गया. पूछने पर उसने बताया कि वह पांच साल से अलग-अलग प्रजाति के सैकड़ों सापों के खून पी चुका है. सांप जितना अधिक जहरीला हो उसका खून पीने में उतना ही मजा आता है. चिती, गोखुल व राणा जैसे सांपों का खून सबसे ज्यादा मजेदार होता है. वह कहता है कि उसके खाने का बरतन परिवार वालों के बरतन से अलग रखा जाता है. इस कारनामों को देखने के लिये सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई लोगों ने इस कारनामे की वीडियोग्राफी भी की.