रांची : चंदवे स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की हुंदूर शाखा से हथियार के बल पर 7.19 लाख रुपये की डकैती की घटना के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस ने डकैती में शामिल चार अपराधियों की पहचान कर ली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गयी है. घटना में शामिल कुछ अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. पुलिस ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी भी की है, लेकिन अपराधी फरार मिले. मुख्यालय डीएसपी अमित कच्छप के नेतृत्व में गठित दो टीम अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
Advertisement
बैंक डकैती के खुलासे के करीब पहुंची पुलिस
रांची : चंदवे स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की हुंदूर शाखा से हथियार के बल पर 7.19 लाख रुपये की डकैती की घटना के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस ने डकैती में शामिल चार अपराधियों की पहचान कर ली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की […]
उल्लेखनीय है कि 22 जून को हथियार से लैस छह अपराधी बैंक के अंदर घुस रहे थे. जब सभी एक साथ बैंक के अंदर जाने का प्रयास करने लगे, तब बैंक के गार्ड को उन पर संदेह हुआ. रोकने पर बैंक के गार्ड रता उरांव को अपराधियों ने बंधक बना कर उनसे हथियार लूट लिया और पिस्टल की बट से उनके सिर पर हमला कर घायल कर दिया.
इस घटना के बाद अपराधी बैंक के अंदर घुसे और अंदर पहुंचते ही लुटेरे तीन बैंक कर्मियों को हथियार के बल पर कब्जे में लेकर बंधक बना लिया. फिर तीन लुटेरे कैश काउंटर की ओर गये और वहां रखे 7.19 लाख रुपये लेकर निकल गये. घटना के दौरान 15–20 ग्राहक मौजूद थे. तीन मिनट के अंदर डकैती कांड को अंजाम देकर डकैत वहां से भाग निकले. घटना के बाद पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी का फुटेज हासिल किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement