हजारीबाग : राजा बागी होटल बड़कागांव से 22 मई की देर रात अगवा हुए विधायक प्रतिनिधि कृष्णदेव सिंह का अब तक पता नहीं चला है. सिकरी गांव निवासी कृष्णदेव सिंह का झारखंड बचाओ आंदोलन उग्रवादी संगठन ने अपहरण कर लिया था. सूत्रों के मुताबिक, कृष्णदेव सिंह को मुक्त करने के एवज में 20 लाख रुपये फिरौती मांगी गयी है. हालांकि पुलिस और उनके परिजन इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि अपहृत कृष्णदेव सिंह के मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापामारी की जा रही है. विभिन्न थाना क्षेत्र के जंगलों में भी छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. डीएसपी एचएल रवि के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह, बड़कागांव थाना प्रभारी व सशस्त्र बल शामिल हैं. पुलिस ने दावा किया था कि 12 घंटे के भीतर कृष्णदेव सिंह को मुक्त करा लिया जायेगा.