23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर प्लान का सख्ती से पालन हो : मुख्यमंत्री

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मास्टर प्लान के तहत तैयार हो रही योजनाओं का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभा कक्ष में रांची मास्टर प्लान से संबंधित बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र का विकास पूर्णत: व्यवस्थित रूप से होना चाहिए. मास्टर […]

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मास्टर प्लान के तहत तैयार हो रही योजनाओं का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभा कक्ष में रांची मास्टर प्लान से संबंधित बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र का विकास पूर्णत: व्यवस्थित रूप से होना चाहिए. मास्टर प्लान शहर के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अति आवश्यक है. शहर में बन रहे भवनों का अव्यवस्थित विकास रोकना होगा. मास्टर प्लान के तहत तैयार योजना का कठोरता से पालन हो, इसमें किसी भी प्रकार के विचलन को स्वीकार या मान्य न किया जाये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों की चौड़ाई 10 साल में होने वाले परिवर्तन का आकलन करते हुए निर्धारित की जाये. उन्होंने इनर रिंग रोड की चौड़ाई को भी अधिक करने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि घनी आबादी वाले क्षेत्र से सड़क गुजरती है, तो उस स्थान पर फ्लाई ओवर अथवा एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाये. आवागमन की सुविधा के लिए रिंग रोड पर जगह-जगह पर बस स्टॉप बने.

नगर विकास सचिव ने दिया प्रेजेंटेशन

नगर विकास सचिव ने मास्टर प्लान पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने बताया कि आउटर रिंग रोड की चौड़ाई 60 मीटर एवं इनर रिंग रोड की चौड़ाई 45 मीटर करने का प्रावधान है. मास्टर प्लान के तहत आवासीय, कॉमर्शियल गोडाउन, सामुदायिक भवन सभी की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया गया है. बैठक में नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान, मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, सीएम के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, नगर निगम के सीइओ समेत वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें