19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोला में नक्सलियों से मुठभेड़, फायरिंग

गोला/सोनडीमरा/बोकारो : झुमरा पहाड़ क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों की गतिविधि तेज होने की सूचना पर बोकारो व रामगढ़ पुलिस ने रविवार को एक साथ सर्च अभियान चलाया. रामगढ़ के बरकाजारा गांव के पास नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग की गयी. उग्रवादियों की […]

गोला/सोनडीमरा/बोकारो : झुमरा पहाड़ क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों की गतिविधि तेज होने की सूचना पर बोकारो व रामगढ़ पुलिस ने रविवार को एक साथ सर्च अभियान चलाया. रामगढ़ के बरकाजारा गांव के पास नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग की गयी.

उग्रवादियों की तरफ से जब फायरिंग बंद हो गयी, तो पुलिस ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान जमीन पर खून के निशान मिले हैं. पुलिस कयास लगा रही है कि कुछ नक्सली मुठभेड़ में घायल भी हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान एक तरफ से अपने आपको घिरता देख नक्सलियों का दस्ता कसमार की तरफ से निकल गया.

पुलिस को सूचना मिली है कि नक्सली दस्ता मुठभेड़ में जख्मी अपने साथियों को लेकर कसमार होते हुए पश्चिम बंगाल क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले हैं.

घायल नक्सलियों को घेरा : गोला पुलिस व सीआरपीएफ के जवान हेसल, घाघरा, कोरांबे, टांडिल आदि गांवों में एलआरपी अभियान पर थे. हेसल गांव के समीप पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी.

पुलिस ने टांडिल सहित आसपास के क्षेत्रों को घेर लिया है. बताया जाता है कि यहां पर कई घायल नक्सली अपना इलाज करा रहे थे. सूत्रों के अनुसार, गांव के आस-पास कई जगह खून के छींटे भी देखे गये. एसपी रंजीत प्रसाद, गोला थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत सहित कई पुलिसकर्मी वहां कैंप किये हुए हैं.

दो नक्सली घायल हुए हैं : एसपी

रामगढ़ के एसपी रंजीत प्रसाद ने कहा कि इस घटना में दो नक्सली घायल हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. माओवादियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. वहीं बोकारो एसपी जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने कसमार के रास्ते उग्रवादियों को घेरने की योजना बनायी है. झुमरा पहाड़ क्षेत्र से कसमार होते हुए बंगाल प्रवेश करने के रास्ते पर पुलिस सर्च अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें