Advertisement
गिरिडीह : नहीं मिला वाहन तो अस्पताल से कंधे पर ले गये बच्चे का शव
घटना छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुंडराडीह गांव की गिरिडीह/बेंगाबाद : मिट्टी गिरा रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से सहारत मियां के सात वर्षीय पुत्र महताब एक बालक की मौत हो गयी. घटना छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुंडराडीह गांव की है. खेल रहा बच्चा ट्रैक्टर के पहिया की चपेट में आ गया और गंभीर […]
घटना छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुंडराडीह गांव की
गिरिडीह/बेंगाबाद : मिट्टी गिरा रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से सहारत मियां के सात वर्षीय पुत्र महताब एक बालक की मौत हो गयी. घटना छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुंडराडीह गांव की है. खेल रहा बच्चा ट्रैक्टर के पहिया की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद महताब को परिजन गंभीर स्थिति में शाम लगभग 7.30 में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन अस्पताल में ही रोने-बिलखने लगे.
अस्पताल में शव वाहन नहीं मिला, तो परिजन शव को कंधे में लेकर अस्पताल के बाहर निकल गये और फिर बाइक से शव को लेकर घर निकल गये. अमूमन अस्पताल में किसी घायल या मृतक के पहुंचने के बाद इसकी सूचना नगर पुलिस को देनी होती है, लेकिन रविवार की शाम को किसी बच्चे का शव सदर अस्पताल आने की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने थाना को नहीं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement