रांची : कोल ट्रांसपोर्टर और उग्रवादियों की सांठगांठ पहले ही उजागर हो चुकी है. लेकिन अब कोयला की ट्रांसपोर्टिंग के धंधे पर वर्चस्व को लेकर धमकी देने की कवायद शुरू हो गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को एक बड़ा कोल ट्रांसपोर्टर ने टोरी में कुछ दिनों से काम कर रहे दूसरे ट्रांसपोर्टर को धमकी दी है. साथ ही कहा है कि अब पुराना समय खत्म हो गया. वह काम करना छोड़ दे. नहीं तो अच्छा नहीं होगा. हालांकि इस संबंध में मामला अभी पुलिस के पास नहीं पहुंचा है.
बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले कोल ट्रांसपोर्टर का संबंध उग्रवादी संगठन टीपीसी से सीआइडी की जांच में सामने आ चुका है. लेकिन पुलिस में ऊंची पैठ के कारण अब तक उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है. इन सबके पीछे मुख्य वजह यह बतायी जा रही है कि धमकी देने वाला शख्स कोल ट्रांसपोर्टिंग के धंधे पर पूरी तरह से कब्जा जमाना चाहता है. इसमें एक बड़े वर्दीधारी का वरदहस्त भी धमकी देने वाले को प्राप्त है. यही वजह है कि वह दूसरे व्यवसायियों को धमकी देने से भी गुरेज नहीं करता.