कोडरमा बाजार : सोमवार को एसबीआइ कोडरमा बाजार शाखा में 49 लाख का चेक पेश करने के बाद संदेह के घेरे में आये बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. प्रकाश आंबेडकर पर कोडरमा थाना में भादवि की धारा 467, 468 व 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को बसपा नेता प्रकाश आंबेडकर ने एसबीआइ की शाखा में 49 लाख रुपये का चेक पेश करते हुए उसे कैश कराने को कहा था. शक होने पर कैश काउंटर के कर्मी ने शाखा प्रबंधक बीएस नारायण को मामले की जानकारी दी थी. इसके बाद पूछताछ में संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गयी थी. पुलिस ने प्रकाश आंबेडकर को हिरासत में लिया था. जांच के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया.
यादवपुर विश्वविद्यालय का है चेक
जानकारी के अनुसार जो चेक प्रकाश आंबेडकर ने बैंक में पेश किया था, वह यादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता की ओर से किसी प्रकाश राम के नाम से जारी किया गया थी.
पुलिस की मानें तो इसी चेक को स्कैनिंग कर जाली चेक तैयार करते हुए बैंक में पेश कर नकद निकालने का प्रयास किया गया. वहीं प्रकाश आंबेडकर ने पूछताछ के दौरान तिलैया निवासी लक्ष्मी नामक व्यक्ति पर चेक देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस संबंध में लक्ष्मी को भी नामजद अभियुक्त बनाया है.