23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोंटो : मेढ़ काटने से मना करने पर अधेड़ की हत्या

चाईबासा : खेत की मेढ़ काटने से मना करने पर टोंटो थानांतर्गत गुंडीपोसी गांव में शुक्रवार शाम छह लोगों ने मिलकर एक अधेड़ की चाकू गोदकर और पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. भोंज तुबिड (54) का शव शनिवार सुबह हाथीमंडा सीमान पर बरामद किया गया. इस संबंध में मृतक की पत्नी मानी तुबिड के […]

चाईबासा : खेत की मेढ़ काटने से मना करने पर टोंटो थानांतर्गत गुंडीपोसी गांव में शुक्रवार शाम छह लोगों ने मिलकर एक अधेड़ की चाकू गोदकर और पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. भोंज तुबिड (54) का शव शनिवार सुबह हाथीमंडा सीमान पर बरामद किया गया.

इस संबंध में मृतक की पत्नी मानी तुबिड के बयान पर छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इनमें मोटका तुबिड, बोली तुबिड, बचरू तुबिड, सोमा तुबिड, डाको तुबिड और ओड़िया तुबिड शामिल है. सभी आरोपी गुंडीपोसी गांव के रहनेवाले हैं.
मानी तुबिड ने बताया कि उनके पति शुक्रवार को बागान की ओर गये थे. उन्होंने नदी किनारे साग-सब्जी का बागान किया है और मेढ़ बांधकर पान नदी का पानी रखा है. शुक्रवार को गुंडीपोसी के 5-6 लोग बागान के पास मछली मारने के लिए नदी का पानी सुखा रहे थे. भोंज तुबिड ने उन लोगों को पानी सुखाने से मना किया. आशंका है कि इसी वजह से उन लोगों ने भोंज की हत्या कर दी.
हत्या के बाद शव को हाथीमुंडा सीमान पर फेंक दिया.
सुबह सड़क किनारे मिला शव
मानी तुबिड साप्ताहिक हाट पुरानापानी सब्जी बेचने गयी थीं. शाम को पति घर नहीं आये तो सोचा कि रात में बड़ा गुंडीपोसी गांव चल गये होंगे. शनिवार की सुबह उसे खोजने बड़ा गुंडीपोसी गयी तो ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी. वह बताये गये स्थान हाथीमंडा गयी तो भोंज तुबिड मृत पड़े मिले. उनके गर्दन व चेहरे में जख्म था. टोंटो पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
गुंडीपोसी गांव में छह लोगों ने चाकू से गोद कर व पत्थर से कूच कर मार डाला
पत्नी के बयान पर छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज
मछली मारने को नदी से पानी हटा रहे थे, अधेड़ ने रोका था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें