28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम तोड़ चोरी का मामला: गार्ड ने ही काट दी थी कैमरे की केबल, जानें पूरा मामला

घाटशिला. एटीएम तोड़ चोरी का मामला, रुपये छिपाने के बाद गड्ढा भरकर कर दिया था शौच जमशेदपुर : घाटशिला में एटीएम तोड़ 25 लाख की चोरी के मामले में गिरफ्तार देबू ने घटना के दिन सुबह 11 बजे ही सीसीटीवी की केबल काट दी थी. पुलिस ने बताया कि देबू राय सीएसएस सिक्यूरिटी एजेंसी का […]

घाटशिला. एटीएम तोड़ चोरी का मामला, रुपये छिपाने के बाद गड्ढा भरकर कर दिया था शौच

जमशेदपुर : घाटशिला में एटीएम तोड़ 25 लाख की चोरी के मामले में गिरफ्तार देबू ने घटना के दिन सुबह 11 बजे ही सीसीटीवी की केबल काट दी थी. पुलिस ने बताया कि देबू राय सीएसएस सिक्यूरिटी एजेंसी का कर्मचारी था. उसे जानकारी थी कि 20 फरवरी की शाम एटीएम में रुपये डाले जायेंगे. उसने सुबह दस बजे ड्यूटी में आने के साथ ही एटीएम के सीसीटीवी कैमरे की केबल काट दी. केबल काटने के बाद वह ड्यूटी करता रहा. शाम पांच बजे एटीएम में रुपये डालने के दौरान वह साथ था. एटीएम में रुपये डालने के बाद वह रात आठ एटीएम बंद कर घर चला गया. फिर रात 10 बजे औजार लेकर पहुंचा और एटीएम काटकर रुपये निकाले. रात 2.30 बजे वह घर चला गया.
दो जगह छुपाये थे रुपये : एटीएम से रुपये निकालने के बाद देबू ने उसे दो अलग-अलग स्थानों पर छुपा दिया था. रुपये निकालने के बाद वह पहले सुवर्णरेखा नदी के दाहीगोड़ा स्थित पांच पांडव श्मशान घाट पर गया. घाट किनारे गड्ढा खोदा और प्लास्टिक में पैक चोरी की आधी रकम डालकर बालू और मिट्टी से भर दिया. गड्ढा भरने के बाद देबू ने उसके ऊपर शौच कर दिया ताकि किसी को शक न हो. 11 लाख 90 हजार रुपये उसने घर के पास बालू में छुपाया. कुछ रुपये उसने मोबाइल दुकान और राशन दुकान को भी दे दिया था. दोनों दुकानों से पुलिस ने रुपये बरामद कर लिया है. चोरी की रकम ठिकाना लगाने के बाद उसने पुलिस घटना की जानकारी दी.
किराया में रहकर बनवा रहा था मकान
: देबू परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था. समीप ही वह अपना घर भी बनवा रहा था. चोरी की आधी रकम उसने निर्माणाधीन मकान के पास बालू में दबा दिया था. 25 लाख रुपया मिलने के बाद वह तेजी से घर बनवाने की प्लानिंग कर रहा था, लेकिन पहले ही पकड़ा गया. वह चोरी का रुपया व्यवसाय में लगाकर अधिक कमाई करना चाहता था.
ऐसे हुआ खुलासा : एसएसपी ने बताया कि 20 फरवरी की रात एटीएम क्षतिग्रस्त कर 25 लाख निकालने के बाद गार्ड देबू राय 21 फरवरी की दोपहर तीन बजे मामला दर्ज कराने थाना पहुंचा. पुलिस जांच में पता चला कि घटना के दिन सुबह 11 बजे से ही सीसीटीवी खराब है. इसकी सूचना देबू ने बैंक को नहीं दी थी. पुलिस ने बैंक कर्मचारी और देबू से अलग अलग पूछताछ की. देबू की ड्यूटी की जानकारी ली.
घटना के दिन उसके घर आने और जाने का समय को लेकर परिवार के लोगों को बयान दर्ज किया.
पुलिस को शक पक्का हो गया था कि घटना को किसी जानकार व्यक्ति ने ही अंजाम दिया है. पूछताछ में देबू के खिलाफ साक्ष्य मिलते गये. देबू को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तब उसने जुर्म कबूल लिया. उसकी निशानदेही पर रुपये और एटीएम तोड़ने में प्रयुक्त औजार बरामद कर लिया गया. पुलिस के अनुसार घटना को देबू ने अकेले ही अंजाम दिया.
पुलिसकर्मी किये गये सम्मानित
एटीएम चोरी का उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और दस हजार रुपये नकद प्रदान कर सम्मानित किया गया है. एसएसपी बिरथरे ने राजेंद्र कुमार दूबे, घाटशिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, पुअनि एसबी तिवारी, गालुडीह प्रभारी सुधांशु कुमार, आरक्षी श्रवण कुमार रजक को सम्मानित किया. मौके पर ग्रामीण एसपी अनुरंजन किस्फोट्टा भी मौजूद थे.
गार्ड देबू पर कैसे हुआ शक
घटना के 14 घंटे बाद पुलिस को दी गयी सूचना
घटना स्थल से गैस कटर जैसे सबूत नहीं मिले
घटना में किसी गिरोह का हाथ होने की पुष्टि नहीं हुई
घटना के पूर्व सीसीटीवी का केबल कटा मिला
आसपास के लोगों से देबू के स्वभाव की ली जानकारी
देबू की घटना के दिन ड्यूटी के समय में नहीं मिला तालमेल
आइसीअाइसीआइ बैंक एटीएम के बगल में दो एटीएम पूरी तरह सुरक्षित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें