बरवाअड्डा में लावारिस मिली नवजात बच्ची भेजी गयी हजारीबाग
Advertisement
नवजात के लिए सीडब्ल्यूसी में हंगामा
बरवाअड्डा में लावारिस मिली नवजात बच्ची भेजी गयी हजारीबाग धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत के बरमसिया गांव के पास जंगल में मिली नवजात बच्ची को शनिवार को पीएमसीएच से हजारीबाग स्पेशल एडॉप्शन सेंटर भेज दिया गया. इससे पहले नवजात के लिए काफी संख्या में बरमसिया गांव के ग्रामीण कंबाइंड बिल्डिंग स्थित चाइल्ड वेलफेयर कमेटी […]
धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत के बरमसिया गांव के पास जंगल में मिली नवजात बच्ची को शनिवार को पीएमसीएच से हजारीबाग स्पेशल एडॉप्शन सेंटर भेज दिया गया. इससे पहले नवजात के लिए काफी संख्या में बरमसिया गांव के ग्रामीण कंबाइंड बिल्डिंग स्थित चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के कार्यालय पहुंचे थे.
उनके साथ नवजात को पालने की मांग करने वाली जगनी देवी थीं. ग्रामीण सीडब्ल्यूसी से बच्ची को पालने की मांग करने लगे, लेकिन पदाधिकारियों ने कानून का हवाला दिया. बताया गया कि बच्ची को गोद लेने के लिए सरकारी प्रक्रिया होती है, बिना इसके बच्चे को लेना कानून अपराध है. इस पर खूब हंगामा हुआ. इस दौरान जगनी देवी बेहोश हो गयी, वह बार-बार नवजात बच्ची को पालने की मांग कर रही थी. दोपहर दो बजे से तीन बजे तक हंगामा होता रहा. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, शंकर रवानी व धनंजय प्रसाद महतो मौजूद थे.
चिकित्सकों ने बताया नवजात स्वस्थ : इधर, पीएमसीएच के एनआइसीयू में भर्ती नवजात बच्ची को चिकित्सकों ने स्वस्थ बताया. इसके बाद एक एंबुलेंस से नर्स व पारा मेडिकल स्टॉफ के साथ बच्ची को हजारीबाग के स्पेशल एडॉप्शन सेंटर भेजा गया. जहां पर बच्ची सरकार की निगरानी में रहेगी. बच्ची के लिए शुक्रवार को भी काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे थे.
आॅन लाइन करें आवेदन : शंकर रवानी ने बताया कि निसंतान दंपती बच्चे को गोद लेने के लिए www.cara.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कई शर्तें हैं. शर्तें पूरी करने पर ही बच्चे को लालन-पालन के लिए दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement