30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही में बैंक के 10 लाख लूटे

बरही : बरही रेलवे ब्रिज के समीप लुटेरों ने सोमवार की दोपहर अल्टो कार (जेएच02एफ 7277) से लाये जा रहे एसबीआइ का 10 लाख रुपये लूट लिये. यह रकम बरही स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से गौरिया करमा शाखा लायी जी रही थी. घटना देवचंदा मोड़ से दो किमी दूर गौरिया करमा पीडब्ल्यूडी […]

बरही : बरही रेलवे ब्रिज के समीप लुटेरों ने सोमवार की दोपहर अल्टो कार (जेएच02एफ 7277) से लाये जा रहे एसबीआइ का 10 लाख रुपये लूट लिये. यह रकम बरही स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से गौरिया करमा शाखा लायी जी रही थी. घटना देवचंदा मोड़ से दो किमी दूर गौरिया करमा पीडब्ल्यूडी पथ पर रेलवे ब्रिज के पास सोमवार को दिन के 11.50 बजे घटी. रकम लेकर गौरिया करमा शाखा के सहायक कैशियर रितेश कुमार शर्मा व बैंक के सुरक्षा गार्ड किशोर उरांव कार से आ रहे थे.

घात लगाये बैठे थे छह लुटेरे : रेलवे पुल के पास दो बाइक पर सवार छह लुटेरे पहले से घात लगाये बैठे थे. जैसे ही कार रेलवे पुल पार की, लुटेरों ने अपनी एक बाइक से ओवरटेक कर कार रोकवा दी और कार का शीशा तोड़ दिया. कैशियर, गार्ड व ड्राइवर गुंजन के साथ मारपीट की और देसी कट्टा का भय दिखा कर 10 लाख रुपये से भरे संदूक को कार से निकाल कर बाइक से ही भाग निकले. लुटेरे कैशियर का मोबाइल व बैंक की चाबी भी अपने साथ लेते गये. संदूक में पांच सौ नोट की हजार की गड्डी व एक सौ नोट की पांच हजार की गड्डी थी. पुलिस ने घटनास्थल से लगभग चार सौ मीटर की दूरी पर तोड़ कर फेंके गये संदूक बरामद किया है.

इलाका सील : इधर, लूट की सूचना मिलते ही बरही डीएसपी अविनाश कुमार व थाना प्रभारी अकील अहमद घटनास्थल पर पहुंचे. आसपास के इलाके को सील कर दिया गया.

अनुमान है कि लुटेरे जंगल की राह पदमा होते भागे हैं. कैशियर से छीनी गयी बैंक की चाबी घटनास्थल से थोड़ी दूर पर केदारू जानेवाली कच्ची सड़क पर पुलिस को मिली. एसबीआइ के आरएम ओमप्रकाश सिंह व आरबीओ शिशिर साव सहित कई वरीय बैंक अधिकारी गौरिया करमा बैंक शाखा पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. घायल बैंक गार्ड किशोर उरांव का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें