रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की ओर से आयोजित ज्वाइंट इंट्रेंस एगजामिनेशन (जेइइ) मेंस की परीक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित किये गये. इसमें झारखंड के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. जमशेदपुर के किसलय राज 350 अंक लाकर स्टेट टॉपर बने हैं. किसलय देश के टॉपर भी हो सकते हैं. इस परीक्षा का कुल अंक 360 था. राजेंद्र विद्यालय का किसलय राज बेल्डीह लेक एरिया का निवासी है. उसका परिवार मूलत: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित शुभंकरपुर का रहनेवाला है. पिता राजेश कुमार टाटा स्टील के न्यू बार मिल में सीनियर एसोसिएट हैं.
दावे के अनुसार, भारद्वाज क्लासेस, रांची के छात्र हार्दिक विजय ने 301 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. रांची में ढाई हजार से अधिक छात्रों के सफल होने की खबर है. यह परीक्षा देश भर में ऑफ लाइन और ऑनलाइन आधार पर चार अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी. देश भर से कुल 12.78 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 1.50 लाख बच्चे जेइइ एडवांस की परीक्षा के लिए सफल हुए हैं.
आज से वेब रजिस्ट्रेशन शुरू : जेइइ एडवांस के लिए चार मई से ऑनलाइन वेब रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
यह निबंधन वेब पोर्टल jeeadv.nic.in पर होगा.
नौ मई को शाम पांच बजे निबंधन समाप्त हो जायेगा. अभ्यर्थी 12 मई तक निर्धारित परीक्षा शुल्क ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं. 25 मई को जेइइ एडवांस की परीक्षा देश भर में होगी. जेइइ मेंस की परीक्षा में सफल छात्र जेइइ एडवांस के लिए ऑनलाइन निबंधन करा सकेंगे. 19 जून को परीक्षा के परिणाम घोषित किये जायेंगे.
परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स : जेइइ मेंस के लिए कुल 360 अंक की परीक्षा हुई थी. सीबीएसइ की ओर से आयोजित परीक्षा में सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स तैयार किया गया था. सामान्य वर्ग के लिए 115, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 74, अनुसूचित जाति के लिए 53 और अनुसूचित जनजाति के लिए 47 अंक कट ऑफ मार्क्स तय किये गये थे. परीक्षा में मैट्रिक की परीक्षा में आये अंक के आधार पर 40 प्रतिशत वेटेज दिया जायेगा, जबकि 60 प्रतिशत का वेटेज जेइइ एडवांस की परीक्षा के प्राप्तांक पर दिया जायेगा.
अभी फाइनल बाकी
‘‘मैं इस रिजल्ट से खुश हूं, पर उत्साहित नहीं. आइआइटी, एनआइटी समेत ऐसे कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेइइ मेन सेमीफाइनल था. अभी फाइनल यानी जेइइ एडवांस बाकी है. इसलिए एडवांस की तैयारी पर पूरा ध्यान है.
किसलय राज
झारखंड से शामिल हुए थे 40,000 परीक्षार्थी
झारखंड से 40 हजार बच्चों ने परीक्षा दी थी. बोकारो, धनबाद, रांची, जमशेदपुर और देवघर के आठ परीक्षा केंद्रों पर जेइइ मेंस की परीक्षा हुई थी. रांची से 18 हजार, जमशेदपुर से नौ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. देश भर के सभी आइआइटी और आइएसएम धनबाद के लिए सत्र 2014 में दाखिले के लिए योग्य छात्रों का चयन किया जायेगा. सीबीएसइ की ओर से नतीजे के साथ-साथ स्टूडेंट्स का स्कोर भी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.