फुलारीटांड़ : मधुबन स्थित डीजी पावर हाउस में शनिवार शाम भीषण आग लग गयी. आग 16 नंबर फीडर में लगी. आग से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है. घटना के बाद यहां अफरा-तफरी मच गयी. सैकड़ों लोग पावर हाउस पहुंच गये और बालू से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे.
पानी की किल्लत के कारण लोगों ने चंद्रपुरा सीटीपीएस में सूचना दी. रात 8.30 बजे आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पहुंची. रात 10 बजे तक आग की लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग से एसटी स्वीच सहित लाखों के कीमती सामान जल गये.