रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर स्थित दामोदर नद में डूबने से एक युवक विशाल पासवान की मौत हो गयी. जबकि एक सात वर्षीय बच्चे को मंटू महतो ने जान पर खेल उसे बचाया. यह घटना सुबह साढ़े सात बजे की है. हजारीबाग के कटकमसांडी थाना के सुलमी गांव से विशाल पासवान व श्रीनिवास पांडेय ट्रक की पूजा के लिए पहुंचे थे.
दोनों दामोदर नद में नहाने गये. एका-एक दोनों गहरे पानी में डूबने लगे. इस बीच एक युवक मंटू महतो ने दोनों को नदी में डूबते देख छलांग लगा दी. जहां श्रीनिवास पांडेय को बचा लिया. जबकि विशाल पासवान डूब गया. उधर घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो सदलबल पहुंचे और युवक को खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन इसका शव अबतक नहीं मिला है. मृतक युवक ट्रक का उप चालक बताया जाता है.