Advertisement
घर में आग जला कर सोये थे, दम घुटने से पत्नी की मौत, पति गंभीर
रांची : कोकर के गढ़ाटोली शांति नगर में बुधवार की रात कमरे में आग जला गणेश राम व उनकी पत्नी अनिता देवी सो रहे थे. इस दौरान दम घुटने अनिता की मौत हो गयी. वहीं गणेश राम की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गणेश राम को रिम्स के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल […]
रांची : कोकर के गढ़ाटोली शांति नगर में बुधवार की रात कमरे में आग जला गणेश राम व उनकी पत्नी अनिता देवी सो रहे थे. इस दौरान दम घुटने अनिता की मौत हो गयी. वहीं गणेश राम की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गणेश राम को रिम्स के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
लाइन टैंक रोड में पान की दुकान चलाने वाले गणेश राम (50 वर्ष) व उनकी पत्नी अनिता देवी बुधवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गये थे़ ठंड अधिक हाेने के कारण उन्होंने कमरे मेें आग जला रखी थी़ वहीं उनकी दो पुत्री प्रीति व पूजा दूसरे कमरे में सोयी हुई थी.
सुबह साढ़े सात बजे जब प्रीति जगी, तो वह मां को जगाने गयी, लेकिन काफी आवाज देने के बाद भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, तो प्रीति ने पड़ोसियों को बुलाया. इसके बाद लोगों दरवाजा को तोड़ा दिया. अंदर जाकर देखा कि बेड पर गणेश राम व अनिता देवी बेहोश पड़े हुए है़ं आनन-फानन में उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने अनिता देवी को मृत घोषित कर दिया़ वहीं गणेश राम का इलाज शुरू किया गया़
गंभीर हालत होने के कारण उन्हें मेडिका ले जाया गया़ बताया जाता है कि कमरे में एक भी खिड़की व वेंटिलेटर नहीं होने के कारण धुआं पूरे कमरे में भर गया और दम घुटने से अनिता देवी की मौत हो गयी़ रिम्स में अनिता देवी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया़ इस घटना से दोनों बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement