31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनियों में बिजली चोरी की जांच करेगी एसआइटी

एडीजी अनिल पालटा के नेतृत्व में जमशेदपुर पहुंची टीम, विद्युत जीएम से मांगी जानकारी जमशेदपुर : धालभूमगढ़, चाकुलिया, मुसाबनी, चांडिल, चौका, गम्हरिया की कंपनियों (इंडक्शन फर्नेस) में दस से बारह करोड़ रुपये की बिजली चोरी अौर विभागीय पदाधिकारियों की भूमिका की जांच करने के लिए एडीजी (मॉर्डनाइजेशन) अनिल पालटा के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष […]

एडीजी अनिल पालटा के नेतृत्व में जमशेदपुर पहुंची टीम, विद्युत जीएम से मांगी जानकारी
जमशेदपुर : धालभूमगढ़, चाकुलिया, मुसाबनी, चांडिल, चौका, गम्हरिया की कंपनियों (इंडक्शन फर्नेस) में दस से बारह करोड़ रुपये की बिजली चोरी अौर विभागीय पदाधिकारियों की भूमिका की जांच करने के लिए एडीजी (मॉर्डनाइजेशन) अनिल पालटा के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआइटी) मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचा. चार सदस्यीय टीम में जैप 2 के कमाडेंट राकेश बंसल, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल भारतीयम एवं कार्यपालक अभियंता सुरेश राम शामिल हैं. एसआइटी ने परिसदन में विद्युत जीएम को बुला कर आवश्यक जानकारी हासिल की.
चोरी की मोड आॅफ अॉपरेंडी एवं विभाग की भूमिका की जांच होगी: एडीजी एवं एसआइटी चीफ अनिल पालटा ने परिसदन में पत्रकारों को बताया कि जमशेदपुर जीएम के कार्यक्षेत्र में एचटी कंज्यूमर्स (इंडक्शन फर्नेस) में बिजली चोरी में मोड आॅफ अॉपरेंड और विभागीय पदाधिकारियों की भूमिका जांच के अलावा सिस्टम में आवश्यक बदलाव को टीम देखेगी.
वर्क आउट किया जा रहा है कि कितने की बिजली चोरी हुई है? जांच के बिंदुओं पर पूर्व में भी जानकारी ली गयी है और मंगलवार से जांच शुरू की गयी है. विद्युत जीएम से पूछा गया है कि कितने की बिजली चोरी हुई है, कितने पर एफआइआर दर्ज हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें