रांचीः मतदान करनेवाले मरीजों को ओपीडी फीस में छूट नहीं मिलने से क्षुब्ध आइएमए, रांची के सचिव डॉ बीपी कश्यप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कश्यप मेमोरियल आई अस्पताल में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने इसकी आधिकारिक घोषणा की.
उन्होंने कहा कि आइएमए के माध्यम से राजधानी के सभी अस्पतालों में छूट देने की जानकारी दी गयी थी. एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल एंड नर्सिग होम ऑफ झारखंड के अधिकारियों ने बैठक में इस पर सहमति भी जतायी थी. एसएमएस एवं ई-मेल के माध्यम से यह सूचना एसोसिएशन को दी गयी थी, लेकिन इसका पालन कई अस्पतालों ने नहीं किया.
23 अप्रैल तक देनी थी छूट
राष्ट्रीय आइएमए के आग्रह एवं एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल एंड नर्सिग होम ऑफ झारखंड के आश्वासन के बाद राजधानी के सभी अस्पतालों को 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक ओपीडी में छूट देनी थी. इसके लिए ओपीडी में आने वाले मरीजों को अपनी अंगुली में मतदान करने पर लगायी जानेवाली स्याही दिखानी थी. इसी के आधार पर छूट मिलनी थी.
मुझे दुख है, मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी: डॉ कश्यप
मुङो दुख है कि आइएमए की घोषणा एवं सक्रिय भूमिका निभाने के बाद अस्पतालों ने छूट नहीं दी. मुङो लगता है कि मुङो इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए.राष्ट्रीय आइएमए के निर्देश का पालन नहीं करना डॉक्टरों की सर्वोच्च संस्था का अपमान है. जनता की भावनाओं का अनादर हुआ है. जनता का विश्वास कायम रहे यह आइएमए का दायित्व है. मैं 30 मार्च को एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल एंड नर्सिग होम ऑफ झारखंड की बैठक में मौजूद था. हमारे आग्रह को समर्थन किया गया था. सात अप्रैल, आठ अप्रैल एवं 16 अप्रैल को एसएमएस के माध्यम से अस्पतालों को सूचना भी दी गयी थी.