Advertisement
झारखंड : गैंगस्टर अखिलेश व गरिमा कोर्ट में पेश, भेजे गये जेल
बिना मेडिकल कराये पुलिस ले गयी थी कोर्ट जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह को हरियाणा और जिला पुलिस कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को सुबह पौने बारह बजे बिरसा नगर में अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों को जेल भेज […]
बिना मेडिकल कराये पुलिस ले गयी थी कोर्ट
जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह को हरियाणा और जिला पुलिस कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को सुबह पौने बारह बजे बिरसा नगर में अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया.
इस दौरान अखिलेश सिंह के अधिवक्ता विद्या सिंह ने अखिलेश सिंह को मेडिकली अनफिट बताते हुए चलने-फिरने में असमर्थ बताया. कोर्ट ने हरियाणा पुलिस द्वारा प्रस्तुत मेडिकल रिपोर्ट (जिसमें पैर में जख्म दिखाया गया) देखी. रिपोर्ट के बाद पुलिस को व्हील चेयर से अखिलेश को ले जाने का निर्देश दिया. साढ़े बारह बजे अखिलेश सिंह को पुलिस टीम व्हील चेयर से कोर्ट से नीचे हाजत में ले गयी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने के बाद पुलिस दोनों को घाघीडीह जेल ले गयी. अखिलेश सिंह के कोर्ट पहुंचने से पहले काफी संख्या में अधिवक्ता और समर्थकों की भीड़ जुटी थी.
अखिलेश को ले जाने के लिए दौरान पुलिस की मीडियाकर्मियों के साथ हाथापाई भी हुई. अखिलेश को कोर्ट ले जाने, वहां से अस्पताल और जेल तक पहुंचाने का जिम्मा सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार, जुगसलाई थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद समेत सीसीआर के जवानों को मिला था.
अखिलेश की गाड़ी को छोड़ कर पांच अन्य वाहनों में पुलिस स्कॉर्ट कर रही थी. गोली लगने से घायल अखिलेश पुलिस वैन से उतरने के लिए उसने एक जवान के कंधे का सहारा लिया और कोर्ट के अंदर पैदल गया. लिफ्ट से तीसरे तल्ले पर प्रज्ञा वाजपेयी की अदालत में उसे हाजिर किया गया.
पुलिस ने रिमांड के लिए दी अर्जी
बिरसा नगर पुलिस ने अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी को 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दी है. अखिलेश के अधिवक्ता विद्या सिंह ने उसे अस्वस्थ बताते हुए मेडिकल चेकअप कराने का अनुरोध किया.
अदालत ने रिमांड के मामले में फैसला सुरक्षित रखा है. अखिलेश सिंह ने बातचीत के दौरान कहा कि उस पर आरोप मढ़ा जा रहा है. प्रशासन किसी के इशारे पर काम कर रहा है. जो काम उसने नहीं किया, उसमें जबरन शामिल किया जा रहा है. सिदगोड़ा में मुख्यमंत्री के इलाके में अपराधी गोली चला कर चले जा रहे हैं.
पुलिस नाटकीय तरीके से अपराधियों को पकड़ कर अपना पल्ला झाड़ लेती है. अखिलेश ने दूसरे दिन फिर दोहराया कि उसने अमित राय और उपेंद्र सिंह की हत्या नहीं करायी है और न ही अमित पर फायरिंग भी की. अदालत में सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि अखिलेश के कोर्ट लेकर पहुंचने के बाद अदालत में किसी भी अधिवक्ता को जाने से रोक रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement