उल्लेखनीय है कि पुलिस की टीम ने चुटिया थाना क्षेत्र से सुधाकरण के भाई बी नारायण और व्यावसायिक सहयोगी सत्यनारायण रेड्डी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों के पास से 25,15, 100 रुपये नकद और करीब आधा किलो सोना बरामद किया था. बरामद रुपये सुधाकरण के थे.
घटना के बाद पुलिस को आशंका हुई थी कि नक्सली बरामद राशि और सोना का इस्तेमाल भविष्य में आतंकी गतिविधियों में कर सकते हैं. इस आशंका के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर सोना और रुपये को पुलिस ने पूर्व में ही जब्त कर लिया था. सुधाकरण और अन्य लोगों के बारे पता लगाने के लिए पूर्व में एक टीम को तेलंगाना भेजा गया था. टीम को कई बिंदु पर जानकारी मिली थी. यह भी जानकारी मिली कि सुधाकरण लेवी में वसूले गये रुपये को सत्यनारायण के माध्यम से व्यवसाय में निवेश करता है. हालांकि पुलिस को जांच के दौरान सुधाकरण की संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस को अनुमान है कि सुधाकरण के पास करोड़ों की संपत्ति हो सकती है.