22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिफ्ट गिरने से 11 घायल, सीएम ने निकाला

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित होटल रामाडा में मंगलवार को दिन के लगभग 11.35 बजे लिफ्ट टूट जाने से 11 लोग घायल हो गये. घायलों को टीएमएच में भरती कराया गया है. अधिकांश के पैरों में चोट आयी है. होटल के छह तल्ला से सभी लिफ्ट में सवार हुए थे, पांच तल्ला पहुंचते ही लिफ्ट का तार […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित होटल रामाडा में मंगलवार को दिन के लगभग 11.35 बजे लिफ्ट टूट जाने से 11 लोग घायल हो गये. घायलों को टीएमएच में भरती कराया गया है. अधिकांश के पैरों में चोट आयी है. होटल के छह तल्ला से सभी लिफ्ट में सवार हुए थे, पांच तल्ला पहुंचते ही लिफ्ट का तार टूट गया और पूरा केबिन बेस एरिया में धमाके के साथ जा गिरा. जो लिफ्ट गिरी, उसके ठीक सामने की लिफ्ट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक बन्ना गुप्ता निकले.

उन्होंने शोर मचाया. उसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने बंद दरवाजे को चाबी से और लोहे के रड से खोला. लिफ्ट के अंदर पांच-सात मिनट तक लोग फंसे रहे. सभी का दम घुटने लगा था. घायलों को खुद मुख्यमंत्री, उनके अंगरक्षकों और वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला. घायलों को पहले जमीन पर लिटा कर उन्हें पंप दिया गया. इसके बाद टीएमएच में ले जाया गया. हेमंत सोरेन भी अस्पताल पहुंचे. इसके बाद वे मऊभंडार की सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए.

मुख्यमंत्री के साथ-साथ उतर रहे थे सभी
होटल रामाडा को यूपीए प्रत्याशी निरुप महंती ने वीआइपी लोगों के लिए बुक करा रखा है. सीएम सोमवार से वहीं ठहरे हुए हैं. सीएम को मीटिंग के लिए निकलना था. वह अपने कमरे से निकल कर लिफ्ट की ओर पहुंचे. लिफ्ट में उनके साथ विधायक बन्ना गुप्ता, जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा, कांग्रेस नेता इस्माइल आजाद ग्राउंड फ्लोर की ओर चल पड़े. दूसरी लिफ्ट में उनके सलाहकार हिमांशु चौधरी, पवन समेत दस लोग सवार हुए. लिफ्ट पांचवें तल्ले पर ही पहुंची थी कि उसका हैंगिंग सिस्टम आउट हो गया. जब लिफ्ट गिरी, उसी क्षण मुख्यमंत्री भी लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर एरिया में उतरे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें