22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपोलो छोड़ने की तैयारी में हैं कई बड़े चिकित्सक

रांची: अपोलो, इरबा के बड़े डॉक्टर अस्पताल छोड़ने की तैयारी में है. मिली जानकारी के अनुसार इस माह के अंत तक तीन या चार डॉक्टर अस्पताल छोड़ सकते है. ये डॉक्टर अपने-अपने विभाग के विशेषज्ञ हैं. इनको अस्पताल की रीढ़ माना जाता है. जानकारों के मुताबिक इन चिकित्सकों के अस्पताल छोड़ने से चिकित्सा पर गहरा […]

रांची: अपोलो, इरबा के बड़े डॉक्टर अस्पताल छोड़ने की तैयारी में है. मिली जानकारी के अनुसार इस माह के अंत तक तीन या चार डॉक्टर अस्पताल छोड़ सकते है. ये डॉक्टर अपने-अपने विभाग के विशेषज्ञ हैं. इनको अस्पताल की रीढ़ माना जाता है. जानकारों के मुताबिक इन चिकित्सकों के अस्पताल छोड़ने से चिकित्सा पर गहरा असर पड़ सकता है. इनके अस्पताल छोड़ने की चर्चा जोरों पर है. अपोलो अस्पताल से अनुबंध खत्म होने की अवधि करीब होने के कारण भी इन चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया है.

सुपर स्पेशियलिटी में जा सकते हैं
अपोलो को छोड़ने के बाद ये चिकित्सक अन्य सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे सकते हैं. सूत्रों की माने, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने इन डॉक्टरों का प्रस्ताव दिया है. हालांकि अभी तक फाइनल कुछ नहीं हुआ है.

लचर व्यवस्था से नाखुश
ये बड़े चिकित्सक अस्पताल की लचर व्यवस्था से भी नाखुश है. चिकित्सकों का कहना है कि व्यवस्था सही नहीं होने के कारण मरीजों को सही चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती है. प्रबंधन को बताने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं आया है.

कुछ चिकित्सकों का नाम तो आ रहा है, लेकिन हमको नहीं लगता कि वे जायेंगे. दो तीन डॉक्टरों के बारे में चर्चा है. अगर जाना चाहते हैं, तो उनकी मरजी है.

जावेद अख्तर, जनसंपर्क अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें