Advertisement
पूजा के दीये से आग लगी बीडीओ की बेटी की मौत
गारू (लातेहार) : लातेहार जिले के गारू प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ आवास में अखंड दीप से आग लग जाने के कारण बीडीओ देवराम भगत की पांच वर्षीय पुत्री पीहू कुमारी उर्फ आर्या की मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गयी है. आग बुझाने के दौरान बीडीओ श्री भगत भी झुलस गये. उनकी […]
गारू (लातेहार) : लातेहार जिले के गारू प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ आवास में अखंड दीप से आग लग जाने के कारण बीडीओ देवराम भगत की पांच वर्षीय पुत्री पीहू कुमारी उर्फ आर्या की मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गयी है. आग बुझाने के दौरान बीडीओ श्री भगत भी झुलस गये. उनकी पत्नी 60 फीसदी जल चुकी हैं. उन्हें इलाज के लिए रांची के देव कमल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पत्नी की साड़ी में लगी आग : घटना के संबंध में बीडीओ श्री भगत ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब तीन बजे पत्नी उर्मिला देवी(35) नवरात्र की पूजा के लिए जगी थी. वह खड़ी होकर माला जाप कर रही थी. इस दौरान अखंड दीप से पत्नी की साड़ी में आग पकड़ ली. पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया. इसी बीच बेटी पीहू भी दौड़ कर मां से चिपक गयी. इससे पीहू भी झुलस गयी. उन्होंने किसी तरह आग बुझाया. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गये. चिकित्सक डाॅ महेश प्रसाद ने दोनों को नवजीवन अस्पताल (तुम्बागड़ा) रेफर कर दिया. नवजीवन अस्पताल पहुंचते ही उनकी पुत्री ने दम तोड़ दिया. इसके बाद पत्नी को रांची ले जाया गया.
अंचल गार्ड थे गायब, नहीं पहुंचे समय पर : बीडीओ सह सीओ आवास में तैनात होमगार्ड के जवान रात मे गायब थे. बीडीओ ने बताया कि वारदात के समय शोर मचाने पर भी कोई अंचल गार्ड नहीं पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement