यह भी बताया कि महेंद्र ने पहले ही हत्या की तैयारी कर ली थी. इसलिए वह खूंटी के रनिया से पहले हटिया पहुंच कर आयुष से जान-पहचान बढ़ाना शुरू कर दिया था. इसके बाद वह आयुष और उसके मौसेरा भाई संदीप साहू को घुमाने के बहाने खूंटी ले गया.
Advertisement
आयुष हत्याकांड में खुलासा: कलिंदर ने कहा, महेंद्र ने जमीन के लिए जान ली
रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबेरिया रोड निवासी छात्र आयुष की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कलिंदर ने बताया कि उसके भाई महेंद्र साहू ने जमीन के लिए आयुष की हत्या की. यह पूछे जाने पर कि हत्याकांड में महेंद्र के शामिल होने की जानकारी तुम्हें कैसे मिली. इस सवाल के जवाब में बताया कि […]
रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबेरिया रोड निवासी छात्र आयुष की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कलिंदर ने बताया कि उसके भाई महेंद्र साहू ने जमीन के लिए आयुष की हत्या की. यह पूछे जाने पर कि हत्याकांड में महेंद्र के शामिल होने की जानकारी तुम्हें कैसे मिली. इस सवाल के जवाब में बताया कि उसे अपने परिवार के सदस्यों से महेंद्र द्वारा आयुष की हत्या की जानकारी मिली.
आयुष के पिता ने की है दो शादी: पूछताछ में कलिंदर ने यह भी बताया कि आयुष के पिता ने दो शादी कर रखी थी. एेसे में पुलिस इस बात पर भी जांच कर सकती है कि हत्या के पीछे आयुष की सौतेली मां का हाथ तो नहीं. कहीं उसने महेंद्र के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया. हालांकि कलिंदर ने हत्याकांड में आयुष की सौतेली मां की संलिप्तता की जानकारी होने की बात से इन्कार किया है.
क्या है मामला: उल्लेखनीय है कि महेंद्र साहू सोमवार को आयुष और उसके मौसेरा भाई संदीप साहू को घुमाने के बहाने खूंटी लेकर चला गया था. वहां किसी बात पर संदीप का विवाद महेंद्र से हो गया था. महेंद्र उसे कुछ नुकसान पहुंचा पाता इसके पहले ही वह किसी तरह बच कर खूंटी स्थित कोबरा बटालियन के कैंप में पहुंच गया. इधर, आयुष को महेंद्र जंगल के अंदर ले चला गया था. इसके बाद मंगलवार को खूंटी के सिल्दा जंगल से उसका शव मिला. मामले में आयुष के पिता की शिकायत पर महेेंद्र और कलिंदर सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को खूंटी के रनिया निवासी कलिंदर को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि महेंद्र की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement