14 वर्षीय प्रियंका कुमारी सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा की छात्रा थी. इसके साथ अन्य तीन और बच्चियां भी गायब है, जिनका कोई पता नहीं चल सका है. परिजनों ने बताया कि 18 सितंबर को मोबाइल नंबर 9310094785 से बच्ची के बीमार होने की सूचना मिली थी. इसके बाद बच्ची के दादा के पास मोबाइल नंबर 9654969956 से फोन आया, जिसमें बच्ची के बीमार होने की बात कही गयी.
प्रियंका के साथ गयीं तीनों बच्चियों का कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है. परिजनों ने बताया कि चारों बच्चियों को बहला-फुसला कर कौन ले गया है इसकी जानकारी अभी तक नहीं चल रहा है. घटना की जानकारी के बाद बच्चियों के परिजन मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने गये, किंतु मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने के कारण बच्चियों को खोजने की गुहार से संबंधित आवेदन दिया है.