15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के दौरान हुई घटना में घायल जवानों का इलाज अपोलो अस्पताल में होगा

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान किसी घटना में अगर कोई पुलिसकर्मी या पदाधिकारी घायल होता है तो उसे हेलीकॉप्टर से रांची लाया जायेगा. रांची में उसका अपोलो अस्पातल में इलाज किया जायेगा. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को तैयार रहने का निर्देश दिया है. अस्पताल प्रबंधन को चिकित्सकों की टीम, बेड, पारा मेडिकल […]

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान किसी घटना में अगर कोई पुलिसकर्मी या पदाधिकारी घायल होता है तो उसे हेलीकॉप्टर से रांची लाया जायेगा. रांची में उसका अपोलो अस्पातल में इलाज किया जायेगा. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को तैयार रहने का निर्देश दिया है. अस्पताल प्रबंधन को चिकित्सकों की टीम, बेड, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक दवाएं उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है. राज्य सरकार से आदेश मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है. चिकित्सकों की टीम भी बना ली गयी है.

घायल जवान को पहले एयरपोर्ट या विकास विद्यालय लाया जायेगा, जहां से फिर अपोलो में भरती कराया जायेगा. हेलीकॉप्टर से अस्पताल तक लाने की जिम्मेवारी ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन को सौंपी गयी है.

10 बेड आरक्षित
अपोलो अस्पताल में जवानों को पहले कैजुअल्टी में लाया जायेगा, जहां पांच बेड आरक्षित रखे गये हैं. इसके बाद जवानों को महत्वपूर्ण आइसीयू में शिफ्ट किया जायेगा, जहां पांच बेड आरक्षित हैं. पारा मेडिकल स्टाफ को भी मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. पारा मेडिकल स्टाफ की छुट्टी गुरुवार को रद्द कर दी गयी है.

चिकित्सकों की ये है टीम
अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल के चार चिकित्सकों की टीम बनायी है, जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आरसी मिश्र, न्यूरो सजर्न डॉ संजय कुमार, डॉ एनएएम अली एवं डॉ विजय मिश्र शामिल है.

रिम्स भी है तैयार
चुनाव के मद्देनजर रिम्स अस्पताल भी पूरी तरह तैयार है. रिम्स निदेशक डॉ तुलसी महतो ने बताया कि अगर जवान या आम आदमी अस्पताल में आते हैं तो हर संभव इलाज के लिए अस्पताल पूरी तरह तैयार है. आइसोलेशन वार्ड में बेड की व्यवस्था पहले से कर ली गयी है.

अस्पताल पूरी तरह तैयार है. अस्पताल में 10 बेड को आरक्षित किये गये है. चिकित्सकों की टीम बना ली गयी है.

जावेद अख्तर, जनसंपर्क अधिकारी अपोलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें