15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने कहा, बलदेव महतो की मौत का कारण अस्पष्ट

अनगड़ा : पैका गांव के बंगलाटोली निवासी बलदेव महतो की मौत के मामले की जांच करने रविवार को प्रशासनिक पदाधिकारी गांव पहुंचे. उपायुक्त के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, बीडीओ संध्या मुंडू, सीओ जयप्रकाश करमाली व थानेदार रामबाबू मंडल मृतक के घर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि बलदेव हाल के दिनों में […]

अनगड़ा : पैका गांव के बंगलाटोली निवासी बलदेव महतो की मौत के मामले की जांच करने रविवार को प्रशासनिक पदाधिकारी गांव पहुंचे. उपायुक्त के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, बीडीओ संध्या मुंडू, सीओ जयप्रकाश करमाली व थानेदार रामबाबू मंडल मृतक के घर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि बलदेव हाल के दिनों में आर्थिक तंगी से परेशान थे. छोटी-छोटी बातों को लेकर परिजनों से उसका विवाद भी हुआ था. शुक्रवार को वे खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गये थे. वहां से लौटने के बाद वे बेहोश हो गये. उन्हें रिम्स ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

अधिकारियों ने बताया कि बलदेव की मौत का कारण अस्पष्ट है. घर के सदस्य यह बताने में असमर्थ हैं कि बलदेव ने कीटनाशक खाया है या छिड़काव के दौरान कीटनाशक की गैस बलदेव के नाक व मुंह में घुस गयी. पुलिस जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. उन्होंने बताया कि मामला आत्महत्या का नहीं लगता है. बेटी की शादी में उन्होंने अपने रिश्तेदारों से ही उधार लिया था.

20 हजार का केसीसी लोन इसी वर्ष पास हुआ था. इसमें से उन्होंने 10 हजार की निकासी भी की थी. मौके पर प्रमुख अनिता गाड़ी, पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, सीआइ शैलेश कुमार, बीटीएम अंजीव श्रीवास्तव, मुखिया सोमारी देवी, उपमुखिया जितेंद्र महतो आदि मौजूद थे.

तीन हजार रुपये दिये गये : मौके पर मृतक की पत्नी लगन देवी को सीओ जयप्रकाश करमाली ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीन हजार रुपये का भुगतान किया. वहीं डीएओ एके सिन्हा ने बलदेव के पुत्र की आजीवन शिक्षा की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की. उसे तत्काल स्कूल फीस के लिए एक हजार रुपये दिये गये. प्रमुख अनिता गाड़ी ने बलदेव की पुत्री सुषमा कुमारी का नामांकन कस्तूरबा गांधी स्कूल में करा कर उच्च शिक्षा दिलाने की बात कही.
परिजनों से मिले सुदेश महतो, दी सहायता राशि
आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो रविवार को मृतक बलदेव महतो के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और तत्काल सहायता के रूप में पांच हजार रुपये दिये. उन्होंने कहा कि समाज में इस प्रकार की घटना दुखद है. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सबको सजग होना होगा. सुदेश ने मृतक के परिजनों को भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इधर, कांग्रेस नेत्री सह पूर्व जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की व राजद नेता मुस्तफा अंसारी भी पैका पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें