इसके बाद गुस्साये मायकेवालों ने जूते-चप्पल से ससुरालवालों की पिटाई कर दी. मायकेवालों के गुस्से को देखते हुए पति मणि भूषण, उसका दोस्त व अन्य लोग फरार हो गये. मायकेवालों ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया. मायकेवालों ने ससुराल वालों के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया है. मोनिका के पिता कौशल किशोर सिन्हा रांची के धुर्वा में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, मोनिका बायें पैर से दिव्यांग थी.
Advertisement
रांची की बेटी की धनबाद में मौत, हत्या का आरोप
धनबाद. गांधी रोड (शक्ति मंदिर) निवासी मणिभूषण सिन्हा की पत्नी मोनिका सिन्हा (27) की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी. वह रांची के धुर्वा बी टाइप की रहने वाली थी. तीन माह पहले ही मोनिका की शादी हुई थी. वह गर्भवती भी थी. सूचना मिलने पर मोनिका के पिता, भाई, मां आदि पीएमसीएच पहुंचे. वहां […]
धनबाद. गांधी रोड (शक्ति मंदिर) निवासी मणिभूषण सिन्हा की पत्नी मोनिका सिन्हा (27) की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी. वह रांची के धुर्वा बी टाइप की रहने वाली थी. तीन माह पहले ही मोनिका की शादी हुई थी. वह गर्भवती भी थी. सूचना मिलने पर मोनिका के पिता, भाई, मां आदि पीएमसीएच पहुंचे. वहां ससुरालवालों ने बताया कि मोनिका ने फांसी लगा ली है.
मोनिका दिव्यांग थी, तो फांसी कैसे लगा ली : धनबाद पहुंचने पर मृतका के घरवालों को पीएमसीएच में आने को कहा गया. यहां पर मोनिका के पति मणि भूषण, उसका एक दोस्त, मां शांति लता देवी थीं. फांसी लगाने की बात कहने पर मोनिका के भाई सूरज व अन्य ने घर जाकर वह कमरा देखा. सूरज ने कहा कि मोनिका दिव्यांग है और घर का सिलिंग ऊंचा है. घर में स्टूल भी नहीं मिली़ वह स्टूल पर भी खड़ी नहीं हो सकती है. ऐसे में फांसी कैसे लगा सकती है. पिता ने कहा कि बेटी की शादी तीन जून 2017 को हुई थी. शादी के बाद ही बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. पैसा मांगा जा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement