30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहरगंज में 25 किलो के दो बम मिले

हरिहरगंज (पलामू) : मतदान के दो दिन पहले पुलिस की सक्रियता से नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा कच्ची सड़क पर लगाये गये दो बम मंगलवार की सुबह बरामद किये गये. नक्सलियों ने 15 व 10 किलो के बम दो अलग-अलग जगहों पर लगाये थे. पहला बम हरिहरगंज थाना से दो किमी दूर अररूआ कला गांव […]

हरिहरगंज (पलामू) : मतदान के दो दिन पहले पुलिस की सक्रियता से नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा कच्ची सड़क पर लगाये गये दो बम मंगलवार की सुबह बरामद किये गये. नक्सलियों ने 15 व 10 किलो के बम दो अलग-अलग जगहों पर लगाये थे. पहला बम हरिहरगंज थाना से दो किमी दूर अररूआ कला गांव के समीप टोरी जानेवाले रास्ते और दूसरा दुंबा पंचायत के चउरा गांव के बाहर जानेवाली मिट्टी-मोरम की सड़क पर मिली है.

घटनास्थल से पुलिस को माओवादियों का परचा भी मिला है, जिसमें लोकसभा चुनाव बहिष्कार की बात कही गयी है. बताया गया कि सोमवार को ही यह बम लगाया गया था. चुनाव के मदेनजर पुलिस पूरी तरह से चौकस है.

कहा जा रहा है कि चुनाव के दौरान विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने के लिए ये बम लगाये गये थे, पर पुलिस की सक्रियता के कारण माओवादियों की यह योजना विफल हो गयी. पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मेदिनीनगर से बम निरोधक दस्ता भेजा गया, जिसने दोनों बम को निष्क्रिय कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें