भूमि विवाद को लेकर हुई वारदात
बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना के मेघी पंचायत के डहरलंगी गांव में सोमवार को जमीन विवाद में दो वृद्ध की हत्या कर दी गयी. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का चचेरा भाई है. जिसने धारदार हथियार से दोनों वृद्ध की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक का नाम रायमत टुडू (60 वर्ष) एवं होपना मुरमू (65 वर्ष) है. हत्यारा सांवला टुडू मृतक होपना मुरमू का चचेरा साला एवं रायमत का चचेरा भाई है. मृतक होपना अपने ससुराल गया था.
दोनों मृतक बाबूपुर पंचायत के डुमरकोल गांव के रहने वाले थे. हत्यारा सांवला टुडू ने हत्या कर थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे ही घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिये गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है.