if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएफओ पर पांच लाख घूस मांगने का आरोप

बोकारो : जिला वन पदाधिकारी मनीष अरविंद कुमार पर स्थानीय एक व्यवसायी ने पांच लाख रुपया घूस मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. वन विभाग के अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर मारपीट करने व छिनतई करने का आरोप लगाया है. घटना की प्राथमिकी चास-पुरुलिया रोड निवासी व्यवसायी नरेश लोधा ने दर्ज करायी […]

बोकारो : जिला वन पदाधिकारी मनीष अरविंद कुमार पर स्थानीय एक व्यवसायी ने पांच लाख रुपया घूस मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. वन विभाग के अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर मारपीट करने व छिनतई करने का आरोप लगाया है. घटना की प्राथमिकी चास-पुरुलिया रोड निवासी व्यवसायी नरेश लोधा ने दर्ज करायी है.

घटना का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया गया है. डीएफओ मनीष अरविंद, सहायक वन संरक्षक राम साहब, वन परिषद पदाधिकारी प्रेम प्रसाद, वन विभाग के आरक्षी हेमंत महथा व अन्य आरक्षी को अभियुक्त बनाया गया है. व्यवसायी नरेश लोधा ने बताया : वन विभाग के कुछ सिपाही तीन अप्रैल को उनके आवास पर आये. कहा : डीएफओ साहब ने चास की जमीन के कागजात लेकर कार्यालय में बुलाया है. श्री लोधा की चास के पुरुलिया रोड के पास 24 डिसमिल जमीन है. उक्त जमीन के कागजात लेकर वह डीएफओ कार्यालय गये. कागजात देखने के बाद डीएफओ ने जमीन पर चल रहे काम को बंद करने की धमकी दी.

जमीन पर काम कराने के एवज में पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग भी की गयी. उन्होंने रिश्वत देने से इनकार कर दिया. इसके बाद चार अप्रैल को वह अपनी जमीन पर काम कराने से पहले पूजा पाठ करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान वन विभाग के पदाधिकारी व सिपाही वहां पहुंचे. पदाधिकारियों के आदेश पर जमीन पर किये जा रहे पूजा-पाठ का चांदी का समान व अन्य सामान सिपाहियों ने जबरन उठा लिया. विरोध करने पर मारपीट कर व्यवसायी के गले में मौजूद सोना का चैन छीन लिया. कुरसी, लाइट, बाल्टी आदी सभी सामान वन विभाग के कर्मचारी अपने साथ ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें