रांची/डकरा. ड्यूटी के दौरान वर्दी में तैनात होमगार्ड जवान मोहम्मद रमजान अंसारी को खलारी थाना प्रभारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने डंडे से पीट दिया. उसे भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं. घटना केडी अंबेडकर चौक की है. जवान वहां ड्यूटी पर था और सड़क पर जाम लगा था. जाम का कारण पूछे बगैर इंस्पेक्टर ने जवान के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे पीटा.
जवान रमजान अंसारी ने इसकी लिखित शिकायत खलारी डीएसपी से की है. खलारी डीएसपी पुरुषोतम कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद रमजान की शिकायत उन्हें मिली है. घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है और वे खुद मामले की जांच करेंगे.
होमगार्ड का जवान ड्यूटी नही करता है : थाना प्रभारी
खलारी थाना प्रभारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि होमगार्ड का जवान ड्यूटी नहीं करता है और दबाव बनाने पर झूठी शिकायत करता है. थाना प्रभारी के अनुसार ऐसी शिकायत से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने मोहम्मद रमजान के साथ मारपीट की घटना से इनकार करते हुए कहा कि ये लोग पैसा लेकर खलारी सिमेंट फैक्टरी जाने वाले ट्रक को केडी बाजार से अक्सर पार कराते हैं. कल शाम को बेवजह जाम लगवाया गया था. इसी मामले को लेकर डांटने पर मुझ पर झूठा आरोप लगाया गया है.