Advertisement
कुंदन ज्वेलर्स में 13 लाख के जेवरात की चोरी
रांची : मेन रोड के वूल हाउस के सामने स्थित कुंदन ज्वेलर्स में अपराधियों ने चोरी की़ अपराधी डिस्प्ले में लगे 25 किलो की चांदी व 125 ग्राम सोने के जेवर ले गये़ जेवर की कीमत 13 लाख रुपये बतायी जा रही है़ इस संबंध में दुकान के संचालक विजय कुमार के बयान पर हिंदपीढ़ी […]
रांची : मेन रोड के वूल हाउस के सामने स्थित कुंदन ज्वेलर्स में अपराधियों ने चोरी की़ अपराधी डिस्प्ले में लगे 25 किलो की चांदी व 125 ग्राम सोने के जेवर ले गये़ जेवर की कीमत 13 लाख रुपये बतायी जा रही है़ इस संबंध में दुकान के संचालक विजय कुमार के बयान पर हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़.
उन्होंने कहा के चार गैस कटर से चेस्ट (तिजोरी ) काटने का प्रयास किया गया, लेकिन अपराधी सफल नहीं हो सके़ इस वजह से दुकान के अधिकतर जेवर बच गये, केवल दुकान के डिस्प्ले में लगे जेवर ही अपराधी ले गये़ इधर, घटनास्थल पर सिटी एसपी, डीएसपी, हिंदपीढ़ी व कोतवाली इंस्पेक्टर भी पहुंचे और घटना जानकारी ली़ पुलिस की सूचना पर एफएसएल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच की़ पुलिस ने घटनास्थल से चार गैस सिलिंडर, कटर, पेचकश और अपराधी के जूते-चप्पल बरामद किये हैं.
चार-पांच अपराधी दुकान में रात एक बजे घुसे और पांच बजे तक रहे : सीसीटीवी फुटेज के अनुसार प्रदीप कुमार ने बताया कि अपराधी रविवार रात एक बजे के करीब दुकान के ग्राउंड फ्लोर में आये और चाेरी की घटना को अंजाम दिया़ अपराधी पांच बजे तक दुकान के अंदर रहे़ ऐसा लगता है कि पुलिस की आहट आने के बाद वे लोग छत से होकर ही वापस भागे़.
तीन गेट काट कर दुकान में घुसे अपराधी, सीसीटीवी हटाये, वायर काटा, एक डीवीआर अपने साथ ले गये
दुकान संचालक के भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि अपराधी बिल्डिंग की छत के तीन गेट काट कर अंदर घुसे़ नीचे आकर सबसे पहले अपराधी दुकान में लगे 24 सीसीटीवी को हटा कर उसका वायर काटा. दो डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) में से एक डीवीआर अपने साथ ले गये़ हालांकि एक सीसीटीवी में अपराधियों का फुटेज आया है़ अपराधियों ने स्टूल व शोकेस पर चढ़ कर सीसीटीवी हटाये.
11 बजे दुकान खोली, तो मिली चोरी की जानकारी
प्रदीप कुमार ने बताया कि वह रोस्पा टॉवर स्थित त्रिभुवन ज्वेलर्स के संचालक हैं. प्रदीप कुमार व कुंदन ज्वेलर्स के संचालक विजय कुमार सोमवार दिन के 11 बजे दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि सीसीटीवी शोकेस पर गिरा हुआ है़ अंदर जाकर देखा, तो शोकेस का सारा सामान गायब था. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि दुकान में चाेरी हुई है़ वे लोग बिल्डिंग की छत पर गये, तो सारा माजरा समझ में आया़ इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement