if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG: मां की चोटी काटी, बच्चों को कुआं में फेंका, जानें कहां का है मामला

दुमका : अब तक विभिन्न इलाकों में महिलाओं की चोटी काट कर दहशत फैलाने की बात सामने आती रही है, पर दुमका जिले के शिकारीपाड़ा बाजार क्षेत्र में रहनेवाली एक महिला समाप्ति साहा की चोटी काटने के बाद उसके दो जुड़वा बच्चों को उठा कर कुंए में फेंक कर मार दिये जाने का सनसनीखेज मामला […]

दुमका : अब तक विभिन्न इलाकों में महिलाओं की चोटी काट कर दहशत फैलाने की बात सामने आती रही है, पर दुमका जिले के शिकारीपाड़ा बाजार क्षेत्र में रहनेवाली एक महिला समाप्ति साहा की चोटी काटने के बाद उसके दो जुड़वा बच्चों को उठा कर कुंए में फेंक कर मार दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.
शिकारीपाड़ा बाजार में घटित यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला दोपहर के वक्त अपने कमरे में दो जुड़वां बेटों को साथ लेकर सोई हुई थी. उसके सास-ससुर व कुछ अन्य परिजन दूसरे कमरे में खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे.
बड़ा बेटा स्कूल से लौटा तो देखा मां बेसुध पड़ी है : सात साल का उनका बड़ा बेटा जब स्कूल से लौटा, तो मां को कमरे में बेसुध देखा. इसके बाद मामला सामने आया. लोग दोनों छोटे बच्चों को ढूंढ़ने लगे, तभी घर से करीब 40 फीट दूर स्थित कुएं में बच्चों को देखा गया. आनन-फानन में दोनों बच्चों को कुंए से निकाल कर शिकारीपाड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां दोनो बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
अधिकारी पहुंचे : घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज ठाकुर, महिला थाना प्रभारी पूनम टोप्पो, शिकारीपाड़ा के अंचल अधिकारी अजफर हसनैन आदि अस्पताल में पहुंचे हुए थे.
अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा ने भी शिकारीपाड़ा पहुंच कर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. फिलहाल महिला के कमरे को सील कर दिया गया है. महिला का पति प्रणय साहा जमशेदपुर में सरकारी शिक्षक हैं. वह जमशेदपुर में ही हैं. दुमका के एसपी मयूर पटेल ने कहा कि जांच के लिए डॉग स्क्वायड भी भेजा गया है. विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल हो रही है.
कमरे में अचेत पड़ी थी महिला 40 फीट दूर कुएं में मिले दोनों बच्चों के शव
बड़ा सवाल…चोटी कटना अलग बात दोनों शिशु कुएं में कैसे गिरे?
चोटी कटने की घटना तो कई जगह दिख रही है. कई मामले अफवाह भी साबित हुए हैं, पर पहली बार इस तरह की घटना से पुलिस-प्रशासन भी हतप्रभ है.
आशंका जतायी जाने लगी है कि चोटीकटवा के नाम पर दहशत फैलानेवालों की आड़ में किसी ने वारदात को अंजाम दिया हो. परिजनों की माने तो जिस कमरे में महिला सोयी हुई थी, वहां से 40-50 फीट की दूरी पर कुआं है. दोनों बच्चे कुएं तक कैसे पहुंचे. किसने कुएं में और क्यों इन बच्चों को फेंका? यह बड़ा सवाल है. परिजनों के मुताबिक, महिला की चोटी काटी गयी. कटी हुई चोटी भी घर में नहीं दिख रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें