भाजपा नेता सदानंद राम ने लगाया घर पर हमले का आरोप
गिरिडीह : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा निषेधाज्ञा लगाये जाने के बावजूद गुरुवार की शाम को भाजपा के एक गुट ने भाजपा नेता सदानंद राम के आवास सह दुकान पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने घर में तोड़-फोड़ और परिजनों के साथ मारपीट भी की.
सदानंद राम भाजपा प्रदेश नगर निकाय प्रकोष्ठ के सह संयोजक हैं. बताया जाता है की गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के गिरिडीह नगर क्षेत्र में बूथ कमेटी और टोकन वितरण को लेकर सदानंद राम और सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक के बीच विवाद हुआ और दोनों में जमकर बहस हुई. इस घटना के लगभग एक-डेढ़ घंटे के बाद श्री राम के घर पर हमला बोल दिया गया. श्री राम की पत्नी ममता देवी ने बताया कि यदुनंदन पाठक अपने लोगों के साथ हथियार से लैस होकर पहुंचे और तोड़ फोड़ शुरू कर दी.
हमलावर सौ की संख्या में थे. हमले के दौरान यदुनंदन पाठक सदानंद राम को खोज रहे थे. नहीं मिलने की स्थिति में उनके और उनके दो बच्चों के साथ हमलावरों ने मारपीट की. साथ ही घर पर तोड़ फोड़ की और चलते बने.
सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी योंगेद्र सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उनके पहुंचने के पूर्व हमलावर भाग चुके थे. नगर थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि सदानंद राम के घर पर कुछ लोगों ने हमला किया. सूचना मिलते ही जब पुलिस पहुंची हमलावर भाग निकले थे. इस मामले में यदि पीड़ितों की ओर से लिखित आवेदन दिया जाता है तो प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.