नौडीहा(पलामू) : झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों का सत्ता में आने का मकसद सिर्फ राज्य की जनता को लूटना है. दोनों राजनीति पार्टियों ने जनता के हित की अनदेखी की है. श्री मरांडी नौडीहा के सरइडीह में चुनावी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा भी राज्य को लूटने में पीछे नहीं है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस ओर कदम बढ़ा चुके हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हवा की बात पूरी तरह बेमानी है, जनता विकास चाहती है, जिसके लिए झारखंड विकास मोरचा के उम्मीदवार घूरन राम ही एकमात्र विकल्प हैं. गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि पलामू को लूट का चारागाह बना दिया गया है. यहां की जनता इससे निजात पाना चाहती है. प्रत्याशी घूरन राम ने कहा कि उन्होंने अपने कम सयम में कार्यकाल में पलामू में एक नयी दिशा देने का काम किया था. मौके पर विजय राम, हाजी संजर नवाज, अविनाश वर्मा, मनोज गुप्ता आदि मौजूद थे.