दुमका : दुमका लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी के रूप में छाया कोल ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उनके साथ जदयू के जिलाध्यक्ष रंजीत जायसवाल भी पहुंचे थे. छाया सारठ विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली हैं. इससे पहले के चुनाव में छाया के पति पशुपति कोल भाकपा की ओर से प्रत्याशी थे.
नामांकन पत्र में संपत्ति ब्योरा में छाया ने अपनी संपत्ति करीब 31 लाख बतायी है. नामांकन पत्र दाखिल करने के पूर्व भाकपा की ओर से विशाल रैली निकाली गयी.