15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड में हुआ केस कमिटमेंट

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में सुनवाई हुई. संजीव सिंह के अधिवक्ता जावेद ने एक आवेदन देकर केस के आइओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आग्रह किया. अदालत ने एसएसपी को निर्देश देने की बात कही. डब्लू मिश्रा […]

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में सुनवाई हुई. संजीव सिंह के अधिवक्ता जावेद ने एक आवेदन देकर केस के आइओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आग्रह किया. अदालत ने एसएसपी को निर्देश देने की बात कही.

डब्लू मिश्रा के अधिवक्ता देवीशरण सिन्हा ने दंप्रसं की धारा 209 का आवेदन दायर कर बहस की. संजय की ओर से मनोज सिन्हा व धनजी की ओर से पंकज प्रसाद ने बहस की. अदालत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जेल में बंद शूटर अमन सिंह, डब्लू मिश्रा, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, संजय सिंह, धनजी उर्फ धनंजय सिंह व संजीव सिंह की पेशी करायी.

अदालत ने बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद अंतत: केस का कमिटमेंट कर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी की अदालत में विचारण के लिए भेज दिया. विदित हो कि 21 मार्च 17 को सरायढेला स्टील गेट के पास नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गयी थी.

एकलव्य सिंह मामले में सुनवाई टली : एक लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के मामले की सुनवाई मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी एस बेदिया की अदालत में होनी थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों से सुनवाई नहीं हो सकी. अदालत में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह समेत अन्य आरोपी गैरहाजिर थे. अदालत ने पूर्व में सूचक अशोक सिंह के विरुद्ध समन निर्गत किया था. आरोप है कि दो नवंबर 10 को अशोक सिंह अपने भतीजे अनिल सिंह के साथ सिमला बहाल कोलियरी ऑफिस के पास पहुंचे, तभी एकलव्य सिंह ने अन्य लोगों के साथ घेर कर उससे एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की.

संजीव को नहीं मिली विस जाने की अनुमति

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत ने जेल में बंद भाजपा के झरिया विधायक संजीव सिंह के आवेदन को मंगलवार को खारिज कर दी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता जावेद ने बहस की. दायर आवेदन में इस बात का जिक्र था कि संजीव को विधानसभा के मॉनसून सत्र में शामिल होने की अनुमति दी जाये. संजीव 11 अप्रैल 17 से होटवार रांची जेल में बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें