23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को अव्वल श्रेणी में लाने का किया वादा

दुमका: पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के नामांकन के तुरंत बाद झामुमो ने चुनावी घोषणा-पत्र ‘लोक-दस्तावेज’ जारी किया. खिजुरिया स्थित झामुमो कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस नेता सह मंत्री राजेंद्र सिंह, राजद नेता सह मंत्री सुरेश पासवान आदि ने संयुक्त रूप से घोषणा पत्र जारी किया. 16 पन्‍नों के घोषणा […]

दुमका: पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के नामांकन के तुरंत बाद झामुमो ने चुनावी घोषणा-पत्र ‘लोक-दस्तावेज’ जारी किया. खिजुरिया स्थित झामुमो कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस नेता सह मंत्री राजेंद्र सिंह, राजद नेता सह मंत्री सुरेश पासवान आदि ने संयुक्त रूप से घोषणा पत्र जारी किया.

16 पन्‍नों के घोषणा पत्र में झारखंड को अव्वल बनाने का दावा किया गया है. मौके पर गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अंसारी, झामुमो विधायक नलिन सोरेन, विष्णु भैया व पौलुस सुरीन, पूर्व विधायक सुफल सोरेन, सुप्रियो भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.

खनिजों की रायल्टी में बढ़ोतरी

कोल इंडिया से अधिगृहीत भूमि का मुआवजा दिलाया जायेगा

भूमि अधिग्रहण बिल में सुधार लाया जायेगा

कोल इंडिया व डीवीसी के मुख्यालय को झारखंड शिफ्ट करायेंगे

रेलवे की नीतियों में सुधार व झारखंड को बेहतर रेल सुविधाएं दिलाने का प्रयास

राज्य की सहमति से केंद्र की योजनाओं को क्रियान्वित किया जायेगा

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड में खोला जायेगा

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं में मजदूरी की दर समान करेंगे

कृषि एवं सिंचाई को प्राथमिकता

संताल परगना को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने, कुपोषण खत्म कराने व बाल अधिकार आयोग का गठन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें