दुमका : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दुमका संसदीय क्षेत्र के लिए सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. श्री सोरेन ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन के दौरान शिबू सोरेन के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान मौजूद थे. दुमका संसदीय क्षेत्र से झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने 10वीं बार नोमिनेशन किया है. 1980 से अब तक वह इस क्षेत्र से सात बार चुन कर संसद पहुंचे हैं.