रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के रहमत कॉलोनी निवासी मो आफताब की पत्नी शाइसता का शव संदिग्ध अवस्था में उसके कमरे में मिला. बेटी की मौत की सूचना मिलने पर उसके पिता मो हसन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गुरुवार की शाम मुंगेर से रांची पहुंचे. बेटी के ससुराल पहुंचे दोनों पक्ष के बीच हो-हंगामा होने लगा. इस दौरान मो हसन को अचानक हार्ट अटैक आया और वह गिर गये. घटना के तत्काल बाद उन्हें राज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि मो हसन अली को पहले से दिल की बीमारी थी. जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व शाइसता की शादी मो आफताब के साथ हुई थी. मो आफताब दुबई में नौकरी करते हैं. अाफताब के परिजनों के अनुसार साहिस्ता की बुधवार की रात अपने पति से मोबाइल पर बात हुई थी. घर में बुजुर्ग सास-ससुर, देवर और ननद मौजूद थे. बुधवार की रात साहिस्ता अपने कमरे में अकेली थी. जब वह खाना खाने बाहर नहीं निकली, तब ससुराल वाले उसके कमरे में पहुंचे. ससुराल वालों ने देखा कि वह फंदे से लटकी हुई है.
तब उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. डोरंडा पुलिस के अनुसार घटना की सूचना बुधवार की रात करीब 9.30 बजे मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. महिला के शरीर में चोट के निशान थे. खून भी निकल रहे थे. महिला की मौत कैसे हुई, इस पर अंतिम निर्णय लेने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. महिला के परिवारवालों ने 15 लाख दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.