रांची: राजधानी में चुनाव के साथ-साथ मौसम का पारा भी चढ़ने लगा है. एक-दो दिन से अधिकतम के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी चढ़ने लगा है. राजधानी का पारा 35.5 डिग्री सेसि हो गया है. अभी सामान्य से दो डिग्री सेसि तापमान अधिक चल रहा है.
इस समय न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेसि के बीच होना चाहिए. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेसि के बीच होना चाहिए.
राजधानी का न्यूनतम तापमान चार दिनों में तीन डिग्री सेसि से अधिक चढ़ा है. 24 मार्च को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेसि के आसपास था. 28 मार्च को यह 20 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए वदूद के अनुसार, अगले दो-तीन दिन में आकाश में बादल छाये रह सकते हैं, पर बारिश होने की उम्मीद नहीं है. बादल से उमस रहने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान भी बढ़ेग.