केरेडारी : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के केरेडारी कराली में 27 मार्च को झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की सभा होगी. सभा को हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्र समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. झाविमो कार्यकर्ता गांवों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं. बाबूलाल की सभा को लेकर बुधवार को बड़कागांव विधानसभा प्रभारी शिवलाल महतो, विनय कुमार मिश्र ने केरेडारी का दौरा किया.
झाविमो पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. शिवलाल महतो ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की सभा को लेकर ग्रामीणों में खुशी है. टंडवा व केरेडारी के 19 पंचायतों से हजारों की संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
श्री महतो ने कहा कि अरुण कुमार मिश्र का हजारीबाग लोकसभा में लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ रहा है. श्री मिश्र एक स्वच्छ छवि के उम्मीदवार हैं. विनय मिश्र ने कहा कि अरुण मिश्र ने पूरे भारत में हजारों आइएएस, आइपीएस बनाये हैं. उनके पार्टी में आने से विद्यार्थियों में खुशी है. शिक्षा के क्षेत्र में एके मिश्र सक्सेस गुरु के रूप में चुने गये हैं.
झारखंडवासी भी मुख्यमंत्री के रूप में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को देखना चाह रहे हैं. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष भोला महतो, जिला कार्यकारी सदस्य मनोज महतो, कौलेश्वर यादव, अनिल राणा, लियाकत अंसारी, जगरनाथ महतो, गोविंद माली, धानेश्वर महतो, सीता राम महतो, हरि लाल महतो, मिथलेश दुबे, दशरथ दुबे, रहमत अंसारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.