17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल की टिप्पणियों पर गौर करेगी सरकार

रांची : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इसलाम ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी संशोधन विधेयक पर राज्य सरकार राज्यपाल द्रौपदी मुरमू की टिप्पणियों पर गौर करेगी. राजधानी रांची में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है. इसी आधार पर मामले पर पुनर्विचार […]

रांची : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इसलाम ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी संशोधन विधेयक पर राज्य सरकार राज्यपाल द्रौपदी मुरमू की टिप्पणियों पर गौर करेगी. राजधानी रांची में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है. इसी आधार पर मामले पर पुनर्विचार किया जायेगा और जनता के हितों को ध्यान में रख कर फैसला लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम जनता को ध्यान पर रख कर ही सभी तरह की योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है. चाहे नोटबंदी का मामला हो या प्रधानमंत्री जनधन योजना का मामला. अब जीएसटी भी सामने आ रहा है. जीएसटी के लागू होने से गरीबों को फायदा होगा. अमीर लोगों को कुछ चीजें खरीदने पर अधिक पैसे देने होंगे. व्यापारियों के लिए भी जीएसटी एक बेहतर उपाय साबित होगा. व्यापार में पारदर्शिता आयेगी.

सैयद जफर इसलाम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नन परफाॅर्मिंग एसेट्स (एनपीए) की वसूली के लिए अब कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. अब बैंक से आसानी से पूंजी नहीं मिल पायेगी. ऋण लेनेवालों को यह बताना होगा कि पैसे का उपयोग कैसे होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें