17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को ट्रैप करने की नक्सली योजना नाकाम

सिमडेगा : पुलिस ने सोमवार को नक्सली संजू प्रधान को गिरफ्तार कर पुलिस बल को ट्रैप करने की माओवादियों की योजना नाकाम कर दी. बंबलकेरा छपरीडीपा निवासी संजू मोबाइल फोन (नं 7856987343 व 7250825795) से माओवादी कमांडर दीपक तिलकमैन को पुलिस की गतिविधि की जानकारी दे रहा था. पुलिस ने जब उसका मोबाइल फोन जब्त […]

सिमडेगा : पुलिस ने सोमवार को नक्सली संजू प्रधान को गिरफ्तार कर पुलिस बल को ट्रैप करने की माओवादियों की योजना नाकाम कर दी. बंबलकेरा छपरीडीपा निवासी संजू मोबाइल फोन (नं 7856987343 व 7250825795) से माओवादी कमांडर दीपक तिलकमैन को पुलिस की गतिविधि की जानकारी दे रहा था. पुलिस ने जब उसका मोबाइल फोन जब्त किया, उस समय भी माओवादी कमांडर दीपक का फोन आया था.

जंगल में छिपा था नक्सली दस्ता : एसपी असीम विक्रांतमज ने बताया कि बेसराजारा जंगल में माओवादी दस्ते के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ के जवान बंदोजोर बेसराजारा जंगल में तलाशी अभियान चला रहे थे.

वहीं क्यूईरटी के जवान बेसराजारा रोड पर निगाह रख रहे थे. उन्होंने देखा कि एक बाइक सवार मोबाइल फोन से किसी से बात कर रहा है. पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, तो पता चला कि वह पुलिस की गतिविधि की सूचना माओवादियों को दे रहा था. संजू प्रधान के खिलाफ सिमडेगा थाना में भी एक आपराधिक मामला दर्ज है.

सिमडेगा

– मोबाइल से पुलिस की गतिविधि की सूचना दे रहा माओवादी गिरफ्तार

– माओवादी कमांडर दीपक तिलकमैन से कर रहा था संजू प्रधान

चार मोबाइल फोन जब्त

पुलिस ने नक्सली संजू प्रधान के पास से बाइक समेत चार मोबाइल फोन (9572108424, 7684802571, 9162191810, 9162149557 व 8252543826) जब्त किया है.

निशाना बना सकते थे माओवादी

‘‘संजू प्रधान माओवादी कमांडर तिलकमैन दस्ते का सदस्य है. वह पुलिस की गतिविधियों की सूचना माओवादियों तक पहुंचा रहा था. माओवादी पुलिस को ट्रैप करने की कोशिश में थे. पुलिस को निशाना बना सकते थे.

असीम विक्रांतमज, एसपी सिमडेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें