रांचीः लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं. अब मतदाताओं की बारी है. अधिक से अधिक लोग मतदान करें और देश में एक मजबूत व स्थिर सरकार बन सके, इसके लिए प्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इस कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग भी अपना सहयोग देगा. कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से होगी.
रांची महिला कालेज साइंस ब्लॉक में छात्रओं को वोट के महत्व के बारे में बताया जायेगा. साथ ही मतदान करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी बताया जायेगा. किसी प्रकार की परेशानी होने पर समाधान कैसे किया जाये, यह भी बताया जायेगा. छात्रएं मतदान प्रक्रिया को लेकर सवाल भी पूछ सकेंगी. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर चुनाव आयुक्त हिमानी पांडेय 10.30 बजे करेंगी. इस दौरान रांची महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा समेत कॉलेज की शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे.प्रभात खबर की टीम भी रहेगी.