गुमला : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी 27 मार्च को दिन के 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से गुमला पहुंचेंगे. नरेंद्र मोदी रांची-गुमला के राष्ट्रीय मार्ग-44 के करमडीपा स्थित एरोड्राम के पास जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार मिश्र ने दी है.
उन्होंने कहा कि श्री मोदी के आगमन की तैयारी शुरू हो गयी है. रविवार को प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, गणोश मिश्र, लोहरदगा लोकसभा प्रत्याशी सुदर्शन भगत, विधायक कमलेश उरांव ने सभा स्थल का मुआयना किया.